ABSVM के झण्डे में दो चित्र दर्शाए गए हैं, लहरें व सूर्य। दोनों ही अनंत शक्ति के जनक हैं।
लहरें निरन्तरता का प्रतीक हैं, यह बिना रुके बिना थके बहती ही रहती हैं। यही सक्रीयता प्रत्येक विश्वकर्मा के अन्दर है
जो ABSVM में निरन्तर बहती है।
सूर्य वह उर्जा का स्त्रोत है, जिससे पृथ्वी की सभी क्रियाएं हो रही हैं। ABSVM के सिपाही भी इसी तरह अथाह शक्ति से भरे हैं
जो सदैव जन-जन की सेवा के लिये व धरती माँ की सेवा के लिये तैयार हैं।