VKG

 अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन

(पंजी. दिल्ली)

The Founders

LOGO of ABSVM 

14 नवम्बर, 2018, स्थापना दिवस - ABSVM

1. सभी प्रदेश अध्यक्ष कृपया संज्ञान में लें कि 14 नवम्बर ABSVM का स्थापना दिवस है। यह दिवस सभी प्रदेशों में सभी स्तर पर जैसे प्रदेश, जिला, शाखा, लोक सभा, विधान सभा आदि पर एक राष्ट्रीय समारोह की तरह आयोजित किया जाना चाहिये।

2. यह समारोह किसी भी प्रदेश में आयोजित किया जा सकता है। प्रदेश के सभी कार्यकारिणी सदस्य व सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इसका आयोजन करें।

3. अन्य प्रदेशों के अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ इस समारोह में आमंत्रित रहेंगे।

4. समारोह के दौरान सभी आयोजनों में स्थानीय समाज के प्रबुद्ध जनों को जैसे नेता, जज, खिलाडी, विद्यार्थी, अफसर, अध्यापक आदि को शामिल कर सम्मानित करें।

5. सभी इकाईयां इस समारोह में जनगणना कैम्प जरूर लगाएं। सभी विश्वकर्मा वंशियों को प्राथमिक सदस्य बनाएं व उनके परिवार का पूर्ण विवरण एकत्र करें।